आरआईएनएल ने कोकिंग कोल, पीसीआई की आपूर्ति के लिए वैश्विक निविदा निकाली

आरआईएनएल ने कोकिंग कोल, पीसीआई की आपूर्ति के लिए वैश्विक निविदा निकाली

आरआईएनएल ने कोकिंग कोल, पीसीआई की आपूर्ति के लिए वैश्विक निविदा निकाली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: July 15, 2022 12:12 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) इस्पात विनिर्माता राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने कोकिंग कोल और चूर्णित कोल इंजेक्शन (पीसीआई) की आपूर्ति के लिए वैश्विक निविदा निकाली है।

आरआईएनएल ने एक अधिसूचना में कहा कि यह निविदा 3.75 लाख टन कोकिंग कोल और 75,000 पीसीआई की आपूर्ति के लिए है। उसने कहा कि यह वैश्विक निविदा नोटिस आयातीत कोकिंग कोल और पीसीआई कोल की आपूर्ति के लिए है।

सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी ने कहा कि बोली देने की अंतिम तारीख 27 जुलाई 2022 है।

 ⁠

कोकिंग कोल ब्लास्ट फर्नेस के जरिए इस्पात उत्पादन के लिए कच्ची सामग्री है। इस्पात विनिर्माता पीसीआई का उपयोग ब्लास्ट फर्नेस में अतिरिक्त ईंधन के रूप में करते हैं।

भाषा

मानसी

मानसी


लेखक के बारे में