संक्रमण के बढ़ते मामलों से कच्चे तेल की मांग घटी, ओपेक की बैठक आज

संक्रमण के बढ़ते मामलों से कच्चे तेल की मांग घटी, ओपेक की बैठक आज

  •  
  • Publish Date - November 30, 2020 / 05:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

न्यूयॉर्क, 30 नवंबर (एपी) पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन-ओपेक के नेताओं के बीच वर्चुअल बैठक होने जा रही है, जिसमें कच्चे तेल की मांग में गिरावट से पैदा हुई स्थिति पर विचार किया जाएगा।

कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कई देशों में नए सिरे से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। ऐसे में ओपेक के सदस्य देश इस बैठक में यह विचार करेंगे कि उन्हें अपने उत्पादन को किस स्तर पर रखने की जरूरत है।

माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच ओपेक के सदस्य देश उत्पादन कटौती का विस्तार अगले साल तक करने पर विचार कर सकते हैं। सऊदी अरब की अगुवाई में ओपेक देशों की बैठक सोमवार को होने जा रही है।

बैठक में सदस्य देश उत्पादन को लेकर सहमति बनाएंगे। समूह के अतिरिक्त सदस्यों यानी ओपेक प्लस की बैठक मंगलवार को होगी। ओपेक प्लस की अगुवाई रूस करता है।

दुनिया में संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं, ऐसे में कच्चे तेल की जरूरत को लेकर असमंजस बना हुआ है।

एपी अजय अजय

अजय