राइट्स देगी प्रति शेयर पांच रुपये का अंतरिम लाभांश

राइट्स देगी प्रति शेयर पांच रुपये का अंतरिम लाभांश

राइट्स देगी प्रति शेयर पांच रुपये का अंतरिम लाभांश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: December 30, 2020 4:11 pm IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) राइट्स लिमिटेड ने बुधवार को 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर पांच रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में इसका निर्णय किया गया।

बयान के मुताबिक कंपनी अपनी चुक्ता पूंजी के 50 प्रतिशत की दर पर लाभांश देगी। यह राशि कुल 120.15 करोड़ रुपये बैठती है।

 ⁠

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की एकल आधार पर कुल आय 852 करोड़ रुपये जबकि शुद्ध लाभ 191 करोड़ रुपये रहा है।

राइट्स सार्वजनिक क्षेत्र की एक मिनीरत्न कंपनी है। यह पर्यटन परामर्श और इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम करती है।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में