इस साल भारत में 2,500 नियुक्तियां करेगी रॉबर्ट बॉश इंजीनयरिंग एंड बिजनेस सॉल्यूशंस | Robert Bosch Engineering and Business Solutions to make 2,500 appointments in India this year

इस साल भारत में 2,500 नियुक्तियां करेगी रॉबर्ट बॉश इंजीनयरिंग एंड बिजनेस सॉल्यूशंस

इस साल भारत में 2,500 नियुक्तियां करेगी रॉबर्ट बॉश इंजीनयरिंग एंड बिजनेस सॉल्यूशंस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : January 31, 2021/10:34 am IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) रॉबर्ट बॉश इंजीनियरिंग एंड बिजनेस सॉल्यूशंस (आरबीईआई) की इस साल भारत में 2,500 लोगों की नियुक्ति करने की योजना है। आरबीईआई बॉश के लिए वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा ऑफशोर विकास केंद्र है।

फिलहाल देश में आरबीईआई के कर्मचारियों की संख्या 20,000 है। कंपनी ने कहा है कि वह 2021 के दौरान 1,000 नए लोगों और 1,500 अनुभवी पेशेवरों की भर्ती करेगी।

आरबीईआई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दत्तात्री सलागेम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पिछले साल भारत में हमारी कारोबारी गतिविधियां तेजी रहीं। हालांकि, यह हमारे लिए मुश्किल साल था। इसकी वजह हमारी टीमों का काम के प्रति लगाव है। इसके चलते हम अपने ग्राहकों के लिए उद्योग के सर्वश्रेष्ठ समाधान बना सके।’’

उन्होंने कहा कि 2021 में कंपनी मोबिलिटी, एम्बेडेड, आईटी, डिजिटल और नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नियुक्तियां करेगी।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)