‘रूफटॉप’ सौर कार्यक्रम की अवधि मार्च 2026 तक बढ़ी

‘रूफटॉप’ सौर कार्यक्रम की अवधि मार्च 2026 तक बढ़ी

‘रूफटॉप’ सौर कार्यक्रम की अवधि मार्च 2026 तक बढ़ी
Modified Date: December 8, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: December 8, 2022 7:50 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) सरकार ने उपभोक्ताओं से छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क न देने का आग्रह करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘रूफटॉप सौर कार्यक्रम’ की अवधि 31 मार्च, 2026 तक बढ़ा दी गई है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छतों पर सौर संयंत्र लगाने के लिए चलाया गया रूफटॉप सौर कार्यक्रम मार्च, 2026 तक बढ़ा दिए जाने से इसमें मिलने वाली सब्सिडी लक्ष्य पूरा होने तक मिलती रहेगी।

मंत्रालय ने कहा, ‘सभी आवासीय उपभोक्ताओं को यह सलाह दी जाती है कि वे नेशनल पोर्टल पर आवेदन के लिए किसी भी कंपनी को अतिरिक्त राशि का भुगतान न करें और न ही संबंधित वितरण कंपनी द्वारा मीटर एवं परीक्षण के लिए तय शुल्क से अधिक राशि दें।’

 ⁠

मंत्रालय ने कहा कि किसी भी वेंडर, एजेंसी या व्यक्ति की तरफ से अतिरिक्त शुल्क की मांग किए जाने पर ईमेल के जरिये उसे इसकी सूचना दी जाए। अपने घरों की छत पर सौर पैनल लगवाने के इच्छुक उपभोक्ता नेशनल पोर्टल के जरिये आवेदन कर सकते हैं।

बयान के मुताबिक, इस कार्यक्रम के तहत पूरे देश के लिए तीन किलोवॉट क्षमता के लिए प्रति किलोवॉट 14,588 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में