आरओएससीटीएल ने परिधान निर्यात, रोजगार को बढ़ावा देने में मदद की: एईपीसी

आरओएससीटीएल ने परिधान निर्यात, रोजगार को बढ़ावा देने में मदद की: एईपीसी

  •  
  • Publish Date - July 14, 2022 / 05:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस क्षेत्र के लिए लाई गई राज्य और केंद्रीय करों एवं शुल्कों में छूट (आरओएससीटीएल) योजना ने वैश्विक बाजारों में उद्योग की लागत को प्रतिस्पर्धी बनाने और निर्यात बढ़ाने में मदद की है।

एईपीसी के चेयरमैन नरेन गोयनका ने एक बयान में कहा कि इस योजना ने निर्यात और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक स्थिर और पूर्वानुमेय नीति व्यवस्था उपलब्ध कराई है।

वर्ष 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद राज्य शुल्कों की छूट योजना के स्थान पर आरओएससीटीएल योजना की शुरुआत की गई थी।

गोयनका ने कहा, ‘आरओएससीटीएल एक दूरदर्शी और विकासोन्मुखी योजना है। इसने निर्यात और रोजगार को बढ़ावा देने में मदद करते हुए एक स्थिर और पूर्वानुमेय नीति व्यवस्था प्रदान की है।’

उन्होंने कहा कि इस योजना ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में लागत दक्षता और निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करने में मदद की है।

उन्होंने कहा कि इसने कार्यक्षेत्र में स्टार्टअप्स और उद्यमियों के क्षमता को भी बढ़ावा दिया है और बड़ी संख्या में एमएसएमई परिधान निर्यात कारोबार में शामिल हुए हैं।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम