रॉयल एनफील्ड की बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढ़ी
रॉयल एनफील्ड की बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) रॉयल एनफील्ड की फरवरी में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 90,670 इकाई रही।
एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने कुल 75,935 इकाइयां बेची थीं।
रॉयल एनफील्ड ने शनिवार को बताया कि उसने फरवरी में घरेलू बाजार में 80,799 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल फरवरी की घरेलू बिक्री से 19 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी ने बयान में कहा कि उसका निर्यात फरवरी में 23 प्रतिशत बढ़कर 9,871 इकाई रहा, जो पिछले साल फरवरी में 8,013 इकाई था।
रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने कहा कि कंपनी के मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो से वृद्धि को मदद मिली है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



