मध्यप्रदेश में तकनीक के क्षेत्र में 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की राह खुली
मध्यप्रदेश में तकनीक के क्षेत्र में 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की राह खुली
इंदौर, 13 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार द्वारा तकनीक के क्षेत्र में निवेश को रफ्तार देने के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित एक सम्मेलन के दौरान करीब 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की राह आसान हुई जिससे 64,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
इंदौर में ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ के समापन के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह घोषणा की। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि इस सम्मेलन के दौरान सूबे में करीब 16,000 करोड़ रुपये के निवेश के द्वार खुले जिससे 64,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह सम्मेलन प्रदेश की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति की दिशा में मील का पत्थर है।’’
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीक के क्षेत्र में बड़ी कंपनियों के साथ ही छोटी कंपनियों को भी निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके।
यादव ने बताया कि सूबे के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के आयोजित सम्मेलन में 700 से अधिक नीति निर्माताओं, निवेशकों और स्टार्ट-अप प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया कि तकनीक के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में राज्य की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति का मसौदा भी पेश किया गया।
उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल की हरी झंडी मिलने पर 22 नवंबर को राज्य की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति जारी की जा सकती है।
दुबे ने बताया कि सम्मेलन में सूबे के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की विकसित ‘ड्रोन डेटा रिपोजिटरी’ (ड्रोन से जुड़े डेटा को जमा करने का केंद्रीयकृत स्थान) भी पेश की गई।
उन्होंने कहा, ‘यह देश में अपने किस्म का पहला नवाचार है। इस रिपॉजिटरी के जरिये ड्रोन से खींची जाने वाली तस्वीरों के मानक तय किए गए हैं ताकि उपयोगकर्ताओं के बीच आसानी से इनका आदान-प्रदान किया जा सके।’
भाषा हर्ष
नोमान अजय
अजय

Facebook



