आर एस सोढ़ी का अमूल के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा

आर एस सोढ़ी का अमूल के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा

आर एस सोढ़ी का अमूल के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा
Modified Date: January 9, 2023 / 05:42 pm IST
Published Date: January 9, 2023 5:42 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) आर एस सोढ़ी ने सोमवार को गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया। जीजीएमएमएफ अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करती है।

इस बारे में संपर्क करने पर सोढ़ी ने पीटीआई-भाषा से इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सेवा विस्तार पर था। निदेशक मंडल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’’

 ⁠

सोढ़ी 40 साल से अधिक समय पहले एक बिक्री अधिकारी के रूप में जीसीएमएमएफ में शामिल हुए थे और जून, 2010 में इसके प्रबंध निदेशक बने थे। वह पिछले दो साल से सेवा विस्तार पर थे।

वह भारतीय डेयरी संघ के अध्यक्ष भी हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में