डॉलर मजबूत होने से रुपये में 12 पैसे की गिरावट
डॉलर मजबूत होने से रुपये में 12 पैसे की गिरावट
मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) डॉलर के मुकाबले एशियाई मुद्राओं के कमजोर होने के बीच रुपये में सोमवार को तीन सत्रों से चली आ रही तेजी थम गई तथा अेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.28 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 73.02 के उच्च स्तर को छूने के बाद कारोबार के दौरान 73.06 के दिन के उच्चतम स्तर को छू गया लेकिन बाद में रुपये की तेजी पर ब्रेक लग गया और चार सत्रों तक चढ़ने के बाद अंत में रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि एशियाई मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव कायम हो गया। हालांकि कच्चे तेल की घटती कीमतों ने रुपये को कुछ समर्थन प्रदान किया।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की घट-बढ़ दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत मजबूत होकर 93.15 हो गया।
विगत तीन सत्रों में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये में 30 पैसे की तेजी आई थी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 84.31 अंक बढ़कर 40,593.80 अंक पर बंद हुआ।
भाषा राजेश राजेश मनोहर
मनोहर

Facebook



