रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे टूटकर 85.72 प्रति डॉलर पर

रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे टूटकर 85.72 प्रति डॉलर पर

रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे टूटकर 85.72 प्रति डॉलर पर
Modified Date: June 9, 2025 / 10:17 am IST
Published Date: June 9, 2025 10:17 am IST

मुंबई, नौ जून (भाषा) कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के बीच सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 85.72 प्रति डॉलर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में आधा प्रतिशत की बड़ी कटौती से शुरुआत में रुपये को कुछ फायदा हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.61 प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि, बाद में यह चार पैसे के नुकसान के साथ 85.72 प्रति डॉलर पर आ गया।

 ⁠

शुक्रवार को रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 85.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.02 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.06 प्रतिशत गिरकर 66.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में