रुपया 11 पैसे टूटकर 91.79 प्रति डॉलर पर

रुपया 11 पैसे टूटकर 91.79 प्रति डॉलर पर

रुपया 11 पैसे टूटकर 91.79 प्रति डॉलर पर
Modified Date: January 28, 2026 / 04:33 pm IST
Published Date: January 28, 2026 4:33 pm IST

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) रुपया बुधवार को शुरुआती बढ़त को गंवा बैठा और अंत में 11 पैसे टूटकर 91.79 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डॉलर सूचकांक में गिरावट से मिल रहा समर्थन लगातार विदेशी पूंजी की निकासी से बेअसर हो गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर सूचकांक में नरमी और यूरोप के साथ लंबे समय से प्रतीक्षित व्यापारिक समझौते से मिली राहत से रुपया मजबूती से खुला था। हालांकि, विदेशी पूंजी की निकासी के दबाव और वैश्विक स्तर पर जारी तनाव से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 91.60 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान 91.50 प्रति डॉलर के उच्च स्तर तक पहुंचा लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और यह डॉलर के मुकाबले 91.83 के निम्न स्तर पर पहुंच गया। अंत में 91.79 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 11 पैसे की गिरावट है।

रुपया मंगलवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए 22 पैसे चढ़कर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91.68 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.14 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 487.20 अंक चढ़कर 82,344.68 अंक पर जबकि निफ्टी 167.35 अंक की बढ़त के साथ 25,342.75 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67.28 डॉलर प्रति बैरल रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,068.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में