रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 89.86 प्रति डॉलर पर बंद
रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 89.86 प्रति डॉलर पर बंद
मुंबई, 26 दिसंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी पूंजी की निकासी के दबाव में रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे टूटकर 89.86 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में सुधार, आयातकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग आने और व्यापार समझौते से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच जोखिम से बचने की प्रवृत्ति ने निवेशक धारणा को प्रभावित किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.84 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान एक समय 89.94 के निचले स्तर तक चला गया।
हालांकि कारोबारी सत्र के अंत में रुपया कुछ नुकसान की भरपाई करते हुए 89.86 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो इसके पिछले बंद भाव से 15 पैसे कम है।
बुधवार को रुपया शुरुआती बढ़त गंवाकर डॉलर के मुकाबले आठ पैसे टूटकर 89.71 पर बंद हुआ था। क्रिसमस के अवसर पर बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा और शेयर बाजार बंद रहे थे।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि नए साल की छुट्टियों से पहले विदेशी निवेशकों की तरफ से लगातार पूंजी निकासी किए जाने से भी रुपये पर दबाव बना रहा।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 98.07 पर पहुंच गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.41 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 367.25 अंक गिरकर 85,041.45 पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 99.80 अंक टूटकर 26,042.30 पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,721.26 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook



