डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 90.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 90.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 90.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद
Modified Date: December 16, 2025 / 09:26 pm IST
Published Date: December 16, 2025 9:26 pm IST

मुंबई, 16 दिसंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 90.93 के अबतक के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। सरकार ने राज्यसभा में घरेलू मुद्रा के मूल्य में गिरावट का कारण बढ़ते व्यापार घाटे और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से संबंधित चल रहे घटनाक्रमों को बताया।

रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान पहली बार 91 प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया था। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार आया।

विदेशीमुद्रा कारोबारियों ने कहा कि सत्र के दौरान, स्थानीय मुद्रा कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले अपने पिछले बंद भाव से 36 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 91.14 पर पहुंच गई, लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और कारोबार के अंत में 15 पैसे की गिरावट के साथ 90.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

 ⁠

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया डॉलर के मुकाबले 90.87 पर खुला और कारोबार के दौरान 90.76 से 91.14 के दायरे में रहा।

सोमवार को, डॉलर के मुकाबले रुपया 90.78 पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से 29 पैसे का नुकसान था।

उन्होंने कहा कि कमजोर डॉलर और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट भी रुपये की गिरावट को नहीं रोक पाई।

पिछले 10 कारोबारी सत्रों में रुपया 90 डॉलर से गिरकर 91 रह गया है। पिछले पांच सत्रों में ही रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक प्रतिशत फिसल गया है।

यह मुद्दा मंगलवार को राज्यसभा में उठा। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष के दौरान व्यापार घाटे में वृद्धि और पूंजी खाते से अपेक्षाकृत कमजोर समर्थन के बीच अमेरिका के साथ भारत के व्यापार समझौते में चल रहे घटनाक्रमों का प्रभाव रुपये पर पड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुद्रा की विनिमय दर में गिरावट से निर्यात प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ने की संभावना है, जिसका अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। दूसरी ओर, रुपये में मूल्य में गिरावट से आयातित वस्तुओं की कीमतें बढ़ सकती हैं।’’

आंकड़ों का हवाला देते हुए, चौधरी ने कहा कि इस साल तीन दिसंबर तक रुपया 5.1 प्रतिशत गिरा है।

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2015 में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4.5 प्रतिशत गिरा, वर्ष 2016 में 2.6 प्रतिशत, जबकि वर्ष 2017 में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

केंद्रीय मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 से, रुपये की कीमत में लगातार गिरावट आई है। वर्ष 2018 में 8.5 प्रतिशत, वर्ष 2019 में 2.3 प्रतिशत, वर्ष 2020 में 2.3 प्रतिशत, वर्ष 2021 में 1.7 प्रतिशत, वर्ष 2022 में 10.2 प्रतिशत, वर्ष 2023 में 0.6 प्रतिशत, और वर्ष 2024 में 2.8 प्रतिशत की गिरावट रही।

मंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय रुपये की कीमत बाजार द्वारा तय की जाती है, जिसका कोई लक्ष्य या विशिष्ट स्तर या दायरा नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक नियमित रूप से विदेशी मुद्रा बाजार की निगरानी करता है और अत्यधिक अस्थिरता की स्थितियों में हस्तक्षेप करता है। इसके अलावा, रिजर्व बैंक दुनिया भर में प्रमुख घटनाक्रमों की निगरानी करता है जिसका डॉलर-रुपये विनिमय दर पर प्रभाव पड़ सकता है।’’

विदेशीमुद्रा कारोबारियों के अनुसार, इस महीने रुपया 92 प्रति डॉलर के स्तर को भी पार कर सकता है।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक, अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘इस खबर के साथ कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के नए व्यापार प्रस्तावों पर सहमति नहीं दी है, रुपये में गिरावट आई और इसने एक नया सर्वकालिक निचला स्तर बनाया क्योंकि डॉलर की खरीदारी जारी रही…।’’

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) की बिकवाली जारी है जबकि सट्टेबाज रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के अभाव में डॉलर-रुपया को ऊपर ले जाना जारी रखेंगे…। ऐसे में 92 का स्तर तय लग रहा है जब तक कि रिजर्व बैंक के पास अन्य विचार न हों या आगे कोई सौदा अंतिम रूप न ले ले।’’ उन्होंने कहा कि कल के लिए सीमा 90.75 से 91.25 रहने का अनुमान है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 2,381.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस बीच, विश्व की छह प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला, डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत गिरकर 98.23 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड, वायदा कारोबार में 1.78 प्रतिशत घटकर 59.48 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स, 533.50 अंक गिरकर 84,679.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 167.20 अंक टूटकर 25,860.10 पर रहा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में