मुंबई, 11 जून (भाषा) अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 85.51 पर बंद हुआ। मजबूत विदेशी पूंजी प्रवाह तथा विश्व की प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर कमजोर होने के साथ रुपये में तेजी आई।
बाजार सूत्रों के अनुसार, हालांकि, बृहस्पतिवार को खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक बाजार से दूर रहे और लाभ सीमित रहा।
अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.53 पर खुला। यह कारोबार के दौरान 85.42 के उच्चतम स्तर और 85.56 के निम्नतम स्तर को छूने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले 85.51 पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से छह पैसे की तेजी है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक…जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘रुपये में सकारात्मक कारोबार हुआ… इसे एफआईआई और डीआईआई की सतत लिवाली गतिविधियों से समर्थन मिला, जबकि डॉलर सूचकांक स्थिर रहा। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने आगे की बढ़त पर अंकुश लगाया, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से रुपये में मजबूती बनी रही। रुपये के 85.25 से 85.85 के बीच कारोबार करने का अनुमान है।’’
घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 123.42 अंक बढ़कर 82,515.14 पर रहा जबकि निफ्टी 37.15 अंक की तेजी के साथ 25,141.40 पर बंद हुआ।
इस बीच, विश्व की छह प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला, डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत घटकर 99.04 पर रहा।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘सुस्त और कम कारोबारी आकार वाले कारोबार के बीच रुपया 85.42 तक चढ़ा, फिर इसमें गिरावट आई… हर कोई अमेरिका-चीन प्रतिनिधिमंडल द्वारा तय रूपरेखा के विवरण का इंतजार कर रहा है।’’
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.09 प्रतिशत घटकर 66.81 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 2,301.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)