डालर के मुकाबले रुपया में फिर दर्ज की गई गिरावट
डालर के मुकाबले रुपया में फिर दर्ज की गई गिरावट
मुंबई, 11 सितंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में स्थिर के बीच शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 73.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें- पाक में बच्चों के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.50 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 73.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
दिन में कारोबार के दौरान रुपये ने 73.40 प्रति डॉलर का उच्चस्तर छुआ। यह 73.61 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी गया। बृहस्पतिवार को रुपया 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें- रूस, भारत व चीन के विदेश मंत्रियों ने मास्को में त्रिपक्षीय वार्ता की
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 93.21 पर आ गया।

Facebook



