रुपया सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा, 13 पैसे की बढ़त के साथ 88.02 प्रति डॉलर पर

रुपया सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा, 13 पैसे की बढ़त के साथ 88.02 प्रति डॉलर पर

रुपया सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा, 13 पैसे की बढ़त के साथ 88.02 प्रति डॉलर पर
Modified Date: September 3, 2025 / 08:38 pm IST
Published Date: September 3, 2025 8:38 pm IST

मुंबई, तीन सितंबर (भाषा) सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और कमजोर अमेरिकी डॉलर सूचकांक के कारण रुपया बुधवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरकर 13 पैसे की मजबूती के साथ 88.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार शुल्क चिंताओं के कारण विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.15 पर खुला। दिन में यह 88.19 प्रति डॉलर के कारोबारी दिन के निचले स्तर और 87.98 प्रति डॉलर के उच्चस्तर के बीच कारोबार करता रहा। अंत में यह 88.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 13 पैसे की बढ़त है।

 ⁠

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ अपने सर्वकालिक निचले स्तर 88.15 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (मुद्रा एवं जिंस) अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘ घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मजबूत हुआ। कमजोर अमेरिकी डॉलर ने भी रुपये को समर्थन दिया।’’

चौधरी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच जारी व्यापार शुल्क चिंताओं के कारण विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच रुपये के मामूली नकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करने का अनुमान है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, डॉलर में समग्र कमजोरी और घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है। व्यापारी अमेरिका से ‘जोल्ट्स’ की नौकरियों और कारखाना ऑर्डर के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। इस सप्ताह अमेरिका से आने वाली गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.19 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 409.83 अंक की बढ़त के साथ 80,567.71 अंक पर और निफ्टी 135.45 अंक चढ़कर 24,715.05 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.99 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,666.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में