मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख और बेहतर आर्थिक आंकड़ों के चलते रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 73.76 पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.81 पर खुली, और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में 73.76 पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।
रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 73.86 पर बंद हुआ था।
दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.69 के उच्चतम स्तर और 73.86 के निचले स्तर को देखा।
कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस के बाद मिलेजुले वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू बाजार में सतर्क रुख देखने को मिला।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के उप प्रमुख (खुदरा शोध) देवर्ष वकील ने बताया कि चालू खाते के बेहतर आंकड़ों से रुपये को अन्य एशियाई मुद्राओं के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली।
रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि देश के चालू खाते का अधिशेष जून तिमाही में बढ़कर 19.8 अरब डॉलर या जीडीपी का 3.9 प्रतिशत हो गया, क्योंकि कोविड-19 महामारी के चलते वस्तुओं के आयात में कमी हुई है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.40 से 74 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में रह सकता है।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 93.96 पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने मंगलवार को सकल आधार पर 1,456.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
सेंसेक्स में दिन के कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और यह 94.71 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़त के साथ 38,067.93 पर बंद हुआ।
इसी तरह कारोबार के अंत में एनएसई निफ्टी 25.15 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 11,247.55 पर पहुंच गया।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.49 प्रतिशत गिरकर 40.83 डालर प्रति बैरल पर था।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर