रूस भारी व्यापार घाटे पर भारत की चिंताओं को दूर करने के लिए तैयार: पेसकोव

रूस भारी व्यापार घाटे पर भारत की चिंताओं को दूर करने के लिए तैयार: पेसकोव

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 04:53 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 04:53 PM IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) रूस को भारी व्यापार घाटे को लेकर भारत की चिंताओं की पूरी जानकारी है और मॉस्को इस ‘‘समस्या’’ को दूर करने के लिए नयी दिल्ली के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह जानकारी मंगलवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दी।

पेसकोव ने भारतीय पत्रकारों के लिए आयोजित एक आनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर बात की, जिनमें यूक्रेन में अमेरिकी शांति योजना, रूसी कच्चे तेल पर अमेरिकी प्रतिबंध और भारत को रूसी रक्षा प्लेटफ़ॉर्म एवं प्रौद्योगिकी की आपूर्ति शामिल है।

पेसकोव ने वैश्विक व्यापार की एक नयी व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर दिया, जहां भुगतान प्रणाली (डॉलर-आधारित व्यापार) का उपयोग एक ‘‘राजनीतिक उपकरण’’ के रूप में ना किया जाए।

हालांकि यह बयान परोक्ष तौर पर अमेरिका पर लक्षित था, लेकिन पेसकोव ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका द्वारा किए गए नवीनतम मध्यस्थता प्रयासों को ‘बहुत प्रभावी’ बताते हुए प्रशंसा की।

अमेरिकी वार्ताकार स्टीव विटकॉफ की पुतिन से मुलाकात से कुछ घंटे पहले उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि यह सफल होगा। हम इसमें योगदान देने के लिए तैयार हैं।’’

पेसकोव ने यह संवाददाता सम्मेलन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की चार और पांच दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए नयी दिल्ली यात्रा से पहले एक पूर्वावलोकन के तौर पर आयोजित की।

भाषा

अमित नरेश

नरेश

नरेश