इंदौर में साबूदाना के भाव में नरमी

इंदौर में साबूदाना के भाव में नरमी

इंदौर में साबूदाना के भाव में नरमी
Modified Date: April 21, 2023 / 06:17 pm IST
Published Date: April 21, 2023 6:17 pm IST

इंदौर, 21 अप्रैल (भाषा) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शुक्रवार को‌ साबूदाना के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई।

कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

 ⁠

शक्कर-गुड़

शक्कर 3760 से 3800, शक्कर (एम) 3950 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

गुड़ भेली 3250 से 3500, गुड़ कटोरा 3500 से 3600, गुड़ लड्डू 3550 से 3600, गुड़ ग्लास 3600 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 118 से 135 प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 1975 से 4000 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी (खड़ी) सांगली 150 से 155 हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 6800 से 7300, पैकिंग में 7500 से 7700 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं का पिसा आटा 1380, मैदा 1440, रवा 1480, चना बेसन 3375 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं

अर्पणा रमण

रमण


लेखक के बारे में