सदभावना पहल: एमईआईएल ने तेलंगाना के लिए 11 क्रायोजेनिक टंकियां आयात कीं

सदभावना पहल: एमईआईएल ने तेलंगाना के लिए 11 क्रायोजेनिक टंकियां आयात कीं

सदभावना पहल: एमईआईएल ने तेलंगाना के लिए 11 क्रायोजेनिक टंकियां आयात कीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: May 22, 2021 2:15 pm IST

हैदराबाद, 22 मई (भाषा) मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्टर लिमिटेड (एमईआईएल) बैंकॉक से चिकित्सीय ऑक्सीजन के लि 11 क्रायोजेनिक टैक आयात कर रही है जिन्हें तेलंगाना सरकार को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शहर के बेगमपेट हवाई अड्डे पर शनिवार को तीन टैंकों की पहली खेप पहुंची। बाकी आठ टंकियां कुछ दिनों में पहुंच जाएंगी।

इसमें कहा गया कि कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के अलावा तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव, तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव सोमेश कुमार के अधीन गठित परामर्श समिति के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम इस अभियान की निगरानी कर रही है।

 ⁠

एमईआईएल के वाइस प्रेसीडेंट पी राजेश रेड्डी ने कहा कि ऑक्सीजन विनिर्माण संयंत्रों से चिकित्सीय तरल ऑक्सीजन का परिवहन का काम दिक्कतों से भरा है। अब इन 11 क्रायोजेनिक टंकियों से राज्य सरकार को उन अस्पतालों की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी जहां ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत है।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में