सफ्रान ने भारत में एलईएपी इंजन टरबाइन भागों के उत्पादन के लिए टीईएएल के साथ की साझेदारी

सफ्रान ने भारत में एलईएपी इंजन टरबाइन भागों के उत्पादन के लिए टीईएएल के साथ की साझेदारी

सफ्रान ने भारत में एलईएपी इंजन टरबाइन भागों के उत्पादन के लिए टीईएएल के साथ की साझेदारी
Modified Date: February 13, 2025 / 01:49 pm IST
Published Date: February 13, 2025 1:49 pm IST

बेंगलुरु, 13 फरवरी (भाषा) फ्रांस की इंजन विनिर्माता सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन और टाइटन इंजीनियरिंग एंड ऑटोमेशन लिमिटेड (टीईएएल) ने एयरो इंडिया में लीडिंग एज एविएशन प्रोपल्शन (एलईएपी) के इंजन के कम दबाव वाले टरबाइन के भागों के उत्पादन के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

सफ्रान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, यह अनुबंध भारत सरकार द्वारा देश के एयरोस्पेस विकास को समर्थन देने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ नीति का हिस्सा है।

दोनों कंपनियों के बीच यह पहली साझेदारी टीईएएल की तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ उठाएगी और भारत में एलईएपी के लिए उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाएगी। पहले भागों का उत्पादन 2026 में शुरू होगा।

 ⁠

टीईएएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीधर नीलकांतन ने कहा, ‘‘ हमें इस रणनीतिक परियोजना के लिए सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन के साथ सहयोग करने पर खुशी है। यह साझेदारी जटिल भागों के उत्पादन में हमारी विशेषज्ञता को दर्शाती है और एयरोस्पेस आपूर्ति श्रृंखला में एक प्रमुख कंपनी के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करती है।’

सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन के क्रय उपाध्यक्ष डॉमिनिक डुप्यू ने कहा, ‘‘ हम टीईएएल के साथ इस नई साझेदारी से खुश हैं, जो भारत में हमारे विकास और स्थानीय आपूर्ति श्रृंखलाओं की स्थापना में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में