सेल और आर्ट ऑफ लिविंग ने कार्यबल के समग्र सशक्तीकरण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
सेल और आर्ट ऑफ लिविंग ने कार्यबल के समग्र सशक्तीकरण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने कर्मचारियों के संपूर्ण कल्याण को बढ़ावा देने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के साथ एक समझौता किया है।
इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर तीन सितंबर, 2025 को बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर सेल के निदेशक (कार्मिक) के. के. सिंह की उपस्थिति में, सेल-प्रबंध प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) के कार्यकारी निदेशक (एचआर–ज्ञानार्जन एवं विकास) संजय धर और व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया (वीवीकेआई) के अध्यक्ष ब्र. प्रज्ञाचैतन्य ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के तहत, सेल के कर्मचारी आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा तैयार किए गए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
ये कार्यक्रम भावनात्मक मजबूती, सचेतनता, नेतृत्व कौशल और आत्म-सशक्तीकरण जैसे पहलुओं पर आधारित होंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने भी मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने इस साझेदारी को आंतरिक शांति और समग्र विकास की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



