सेल को पहली तिमाही में 3,897 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ |

सेल को पहली तिमाही में 3,897 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सेल को पहली तिमाही में 3,897 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : August 6, 2021/8:29 pm IST

नयी दिल्ली छह अगस्त (भाषा) घरेलू इस्पात विनिर्माता स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 3,897.36 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 1,226.47 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

बीएसईको भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय दोगुना होकर 20,754.75 करोड़ रुपये रही। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 9,346.21 करोड़ रुपये थी।

सेल के कुल खर्च इस दौरान 15,604.07 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 11,325.10 करोड़ रुपये था।

इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली सेल देश की सबसे बड़ी इस्पात विनिर्माता कंपनी है। कंपनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.1 करोड़ टन है।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)