सेल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 50 प्रतिशत से अधिक घटा

सेल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 50 प्रतिशत से अधिक घटा

सेल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 50 प्रतिशत से अधिक घटा
Modified Date: May 26, 2023 / 12:00 pm IST
Published Date: May 26, 2023 12:00 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत से अधिक घटकर 1,159.21 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने बताया कि आय में कमी के चलते उसका शुद्ध लाभ घटा।

सेल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों के बताया कि उसने वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 2,478.82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

 ⁠

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 29,416.39 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 31,175.25 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में प्रति शेयर 0.50 रुपये की सिफारिश की है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में