सेल को संचार क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए आठ राष्ट्रीय पुरस्कार
सेल को संचार क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए आठ राष्ट्रीय पुरस्कार
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (सेल) को पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया ने आठ प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि ये पुरस्कार देहरादून में 13 से 15 दिसंबर, 2025 तक आयोजित 47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉफ्रेंस के दौरान प्रदान किए गए।
बयान में कहा गया, ‘‘सेल को पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) ने आठ प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया है। ये सम्मान कॉरपोरेट संचार के क्षेत्र में सेल के अभिनव दृष्टिकोण, विशेष रूप से एआई (कृत्रिम मेधा) जैसे अत्याधुनिक तकनीक के सफल एकीकरण और राष्ट्रीय विकास के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए प्रदान किए गए।’’
सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘‘… अत्याधुनिक नवोन्मेष का लाभ उठाकर, हमें अपनी संचार के तरीकों को और मजबूत करने पर जोर देना चाहिए, नए मानक स्थापित करने चाहिए और पेशेवर संचार के उच्चतम स्तर को बनाए रखना चाहिए, जिससे सेल की दीर्घकालिक वृद्धि और सफलता में सार्थक योगदान मिल सके।’’
भाषा
रमण अजय
अजय

Facebook



