जनवरी-मार्च तिमाही में सेल ने 42.7 लाख टन की बिक्री दर्ज की

जनवरी-मार्च तिमाही में सेल ने 42.7 लाख टन की बिक्री दर्ज की

जनवरी-मार्च तिमाही में सेल ने 42.7 लाख टन की बिक्री दर्ज की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: April 2, 2021 11:07 am IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) भारतीय इस्पात प्राधिकार लिमिटेड (सेल) ने विगत वित्तवर्ष की मार्च तिमाही के दौरान 42.7 लाख टन की बिक्री की जो सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक वृद्धि दिखाता है। कंपनी के अनुसार यह उसकी अब तक की बससे बड़ी तिमाही बिक्री है।

इस तिमाही में कंपनी ने कच्चे इस्पात के उत्पादन में छह प्रतिशत की वृद्धि हासिल करते हुए तिमाही के दौरान 45.5 लाख टन का उत्पादन किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘महारत्न पीएसयू (सेल), ने वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही के दौरान उत्पादन और बिक्री दोनों ही स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ तिमाही प्रदर्शन हासिल किया है।’’

 ⁠

कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 37.4 लाख टन कच्चे इस्पात की बिक्री की और 43.1 लाख टन का उत्पादन किया था।

कंपनी ने वार्षिक आंकड़ों के बारे में कहा कि, वर्ष के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, कंपनी द्वारा बिक्री बेहतर करने के प्रयासों के कारण उसने एक करोड़ 48.7 लाख टन की सबसे अच्छी वार्षिक बिक्री दर्ज की जो वित्तवर्ष 2019-20 की एक करोड़ 42.3 लाख टन की बिक्री से 4.4 प्रतिशत अधिक है।

कर्ज भार कम करने पर ध्यान देने के साथ, कंपनी ने 31 मार्च, 2021 को अपने सकल ऋण को करीब 16,150 करोड़ रुपये घटाकर 35,330 करोड़ रुपये (अनंतिम) कर दिया। सकल ऋण 31 मार्च, 2020 को 51,41 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में