सेल ने ‘आईएनएस अर्नाला’ के लिए विशेष इस्पात की पूरी आपूर्ति की

सेल ने ‘आईएनएस अर्नाला’ के लिए विशेष इस्पात की पूरी आपूर्ति की

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 09:02 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 09:02 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजायन और विनिर्मित ‘आईएनएस अर्नाला’ के लिए विशेष इस्पात की ज़रूरत को सफलतापूर्वक पूरा किया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

आईएनएस अर्नाला को आज भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। आईएनएस अर्नाला ‘एंटी-सबमरीन वारफेयर-शैलो वाटर क्राफ्ट’ (एएसडब्ल्यू-एसडब्ल्यूसी) है।

महारत्न कंपनी सेल ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) द्वारा बनाए जा रहे, अन्य सात एएसडब्ल्यू-एसडब्ल्यूसी कोरवेट के लिए भी विशेष इस्पात की पूरी आपूर्ति की है।

सेल ने बयान में कहा कि रक्षा स्वदेशीकरण की दिशा में देश के प्रयासों में एक प्रमुख भागीदार के रूप में, कंपनी ने इस परियोजना के लिए पूरी विशेष इस्पात की आपूर्ति की है।

कंपनी ने कहा कि उसने इससे पहले भी आईएनएस विक्रांत, आईएनएस विंध्यगिरि, आईएनएस नीलगिरी, आईएनएस सूरत जैसी कई उल्लेखनीय परियोजनाओं के लिए विशेष इस्पात की आपूर्ति की है।

भाषा अनुराग अजय

अजय