सेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में दस गुना बढ़कर 4,339 करोड़ रुपये पर |

सेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में दस गुना बढ़कर 4,339 करोड़ रुपये पर

सेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में दस गुना बढ़कर 4,339 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 29, 2021/8:52 pm IST

नयी दिल्ली 29 अक्टूबर (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी सेल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब दस गुना उछलकर 4,338.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भारतीय इस्पात प्राधिकरण लि. (सेल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 436.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 27,007.02 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 17,097.57 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाहीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 21,289 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16,733.63 करोड़ रुपये था।

वही एकल आधार पर कंपनी को जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में 4,303.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। एक साल पहले इसी अवधि में यह 393.32 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी भी दी है।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)