धनतेरस के दौरान उपकरण, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की बिक्री 45 प्रतिशत बढ़ी

धनतेरस के दौरान उपकरण, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की बिक्री 45 प्रतिशत बढ़ी

धनतेरस के दौरान उपकरण, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की बिक्री 45 प्रतिशत बढ़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: November 3, 2021 7:56 pm IST

नयी दिल्ली तीन नवंबर (भाषा) धनतेरस के दौरान उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की बिक्री 45 प्रतिशत बढ़ गई। बड़े स्क्रीन वाले टीवी और उत्पादों की प्रीमियम श्रेणी में मजबूत मांग से कंपनियों को त्योहारों के दौरान बिक्री में अच्छी वृद्धि की उम्मीद हैं।

उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग हालांकि लगातार मुद्रास्फीति और सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रहा है। वही सोनी, पैनासोनिक, सैमसंग, एलजी और गोदरेज जैसी कंपनियों ने पिछले साल की तुलना में इस बार धनतेरस पर बिक्री में सकारात्मक सुधार देखा है।

कंपनियों के अनुसार इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ता खरीद अब तक के उच्चतम स्तर पर है। ई-कॉमर्स उद्योग ग्रामीण और छोटे बाजारों में उपकरण कंपनियों की पैठ बनाने में मदद कर रही है।

 ⁠

देश में त्योहारी सीजन दक्षिण भारत में ओणम के साथ और उत्तर भारत समेत अन्य क्षेत्रों में दशहरा के साथ शुरू होता है और दीपावली तक चलता है। कंपनियों की कुल सालाना बिक्री में त्योहारी सीजन की हिस्सेदारी 30 फीसदी तक होती है।

सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील नैय्यर ने कहा कि इस धनतेरस पर बड़े स्क्रीन वाले महंगे टीवी की अच्छी मांग है।

उन्होंने कहा कि बाजार में पिछले साल के मुकाबले तेजी है। पिछले साल धनतेरस की बिक्री की तुलना में 30-35 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है।

पैनासोनिक इंडिया और दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष शर्मा ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस बार 24 प्रतिशत अधिक बिक्री की है। साथ ही इस बार धनतेरस पर ‘बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया’ देखी है।

उद्योग संगठन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) ने कहा कि मंगलवार को धनतेरस समेत पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र के मध्यम और उच्च श्रेणी वाले खंड में अच्छी बिक्री हुई है।

भाषा जतिन रमण

रमण


लेखक के बारे में