गुजरात में 2,100 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना का विकास करेगी समखियाली टोलवे
गुजरात में 2,100 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना का विकास करेगी समखियाली टोलवे
नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स की विशेष उद्देश्यीय इकाई समखियाली टोलवे प्राइवेट लिमिटेड गुजरात में समखियाली-संतालपुर राजमार्ग परियोजना का विकास करेगी। इस पर 2,092 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। कंपनी ने इसके लिये वित्त की व्यवस्था कर ली है।
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि परियोजना का क्रियान्वयन बनाओ, चलाओ और सौंपों (बीओटी) के आधार पर होगा।
बयान के अनुसार, ‘‘समखियाली टोलवे प्राइवेट लि. ने गुजरात में अपनी समखियाली-संतालपुर राजमार्ग परियोजना के लिये वित्त जुटा लिया है। विशेष उद्देश्यीय इकाई को आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के माध्यम से 2,092 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना का विकास करना है।’’
कर्जदाताओं के समूह ने परियोजना के लिये 1,446 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। जबकि शेष 646 करोड़ रुपये इक्विटी पूंजी और आंतरिक संसाधनों से जुटाए गए हैं।
कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, वीरेंद्र डी महेस्कर ने कहा, ‘‘हमने समखियाली-संतलपुर बीओटी परियोजना के लिये वित्त की व्यवस्था पूरी कर ली है…।’’
कंपनी ने कहा कि परियोजना की लंबाई 90.90 किमी है और रियायत की अवधि 20 वर्ष है।
वह इस परियोजना के लिये सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी और उसे 24 फरवरी, 2023 को परियोजना आवंटन पत्र (एलओए) मिला। परियोजना के लिये 12 मई, 2023 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
भाषा
रमण अजय
अजय

Facebook



