सैमसंग एआई आधारित एयर कंडीशनर पेश करेगी, 30 प्रतिशत तक बिजली बचत का दावा
सैमसंग एआई आधारित एयर कंडीशनर पेश करेगी, 30 प्रतिशत तक बिजली बचत का दावा
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘विंडफ्री’ एयर कंडीशनर (एसी) की एक नयी श्रृंखला पेश करेगी, जो कृत्रिम मेधा (एआई) प्रौद्योगिकी से लैस होगी। कंपनी का दावा है कि इससे उपभोक्ताओं को 30 प्रतिशत तक बिजली बचाने में मदद मिलेगी।
सैमसंग अपने पूरे रूम एयर-कंडीशनर (आरएसी) पोर्टफोलियो में एआई प्रौद्योगिकी को शामिल करने वाली देश की पहली कंपनी बन जाएगी।
वर्ष 2026 के इस नए संग्रह में ‘विंडफ्री’ एसी के 23 मॉडल शामिल होंगे। ये मॉडल सैमसंग की ‘बीस्पोक एआई’ प्रौद्योगिकी से लैस होंगे, जिसका उपयोग कंपनी वर्तमान में अपने प्रीमियम रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और ड्रायर जैसे उपकरणों में कर रही है।
बीस्पोक एआई ‘बिक्सबी’ के माध्यम से ध्वनि निर्देश और उन्नत मशीनी शिक्षण का उपयोग कर उपभोक्ताओं को व्यक्तिगत सुविधा, बिजली की बचत में मदद करता है।
सैमसंग इंडिया के डिजिटल उपकरण विभाग के उपाध्यक्ष गुफरान आलम ने कहा कि नयी श्रृंखला के साथ कंपनी घरेलू एसी बाजार को नया स्वरूप दे रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘एआई ऊर्जा मोड के जरिये उपभोक्ताओं को 30 प्रतिशत तक बिजली की बचत होगी। हमारी नयी श्रृंखला भारत की जलवायु संबंधी चुनौतियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।’’
एआई आधारित इन एयर कंडीशनर की शुरुआती कीमत 32,490 रुपये होगी।
भाषा अजय सुमित
अजय

Facebook


