सैमसंग के नोएडा संयंत्र में लैपटॉप का उत्पादन केवल भारत की मांग को पूरा करने के लिए

सैमसंग के नोएडा संयंत्र में लैपटॉप का उत्पादन केवल भारत की मांग को पूरा करने के लिए

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 07:27 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 07:27 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के नोएडा संयंत्र में लैपटॉप उत्पादन का मकसद फिलहाल भारतीय बाजार की मांग को पूरा करना है। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

भारत में अपने विनिर्माण पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए सैमसंग ने हाल में नोएडा स्थित एक कारखाने में लैपटॉप का उत्पादन शुरू किया है।

सैमसंग अबतक भारत में फीचर फोन, स्मार्टफोन, पहनने वाले उपकरण और टैबलेट बनाती रही है।

एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”नोएडा स्थित कारखाने में किया जा रहा लैपटॉप उत्पादन फिलहाल केवल भारतीय बाजार की मांग को पूरा करने के लिए है।”

इस संबंध में सैमसंग को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के अध्यक्ष और सीईओ जे बी पार्क और कॉरपोरेट उपाध्यक्ष एस पी चुन के साथ बैठक के बाद शनिवार को कहा था कि सैमसंग प्रतिभा और नवाचार के बल पर भारत में उन्नत प्रौद्योगिकी उपकरणों के विनिर्माण को बढ़ावा दे रही है।

काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार मूल्य और मात्रा, दोनों लिहाज से सैमसंग भारत में दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, लेकिन वह अभी तक लैपटॉप खंड में अपनी पहचान नहीं बना पाई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय