संजय कुमार अग्रवाल ने सीबीआईसी चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला

संजय कुमार अग्रवाल ने सीबीआईसी चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला

संजय कुमार अग्रवाल ने सीबीआईसी चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला
Modified Date: August 7, 2023 / 03:40 pm IST
Published Date: August 7, 2023 3:40 pm IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चयरमैन पद का कार्यभार संभाल लिया है।

सीबीआईसी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘1988 बैच के सी एंड आईटी (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर समूह) अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने पांच अगस्त 2023 को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला।’’

 ⁠

अग्रवाल ने विवेक जोहरी की जगह ली है, जो 31 मई को सीबीआईसी प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए।

वित्त मंत्रालय ने पांच अगस्त को अग्रवाल की नियुक्ति का आदेश जारी किया था। इससे पहले, वह बतौर सीबीआईसी सदस्य (अनुपालन प्रबंधन) के रूप में कार्य कर रहे थे।

सीबीआईसी में चेयरमैन के साथ छह सदस्य होते हैं। बोर्ड को प्रधान मुख्य आयुक्त/मुख्य आयुक्त और प्रधान महानिदेशक/महानिदेशक कामकाज में सहायता प्रदान करते हैं।

भाषा

निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में