सत्या ग्रुप, मेपल गुरुग्राम में आवासीय परियोजना के विकास में 1,600 करोड़ रुपये निवेश करेंगे
सत्या ग्रुप, मेपल गुरुग्राम में आवासीय परियोजना के विकास में 1,600 करोड़ रुपये निवेश करेंगे
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सत्या ग्रुप और मेपल ग्रुप गुरुग्राम में 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से लक्जरी आवासीय परियोजना का विकास करेंगे।
सत्या ग्रुप ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने मेपल ग्रुप के साथ साझेदारी में गुरुग्राम में सेक्टर 104, द्वारका एक्सप्रेसवे के पास पांच एकड़ में फैली एक नयी परियोजना ‘लेवांटे रेजिडेंसेज’ शुरु की है।
कंपनी ने कहा, ‘‘इस परियोजना को एक ही चरण में बनाया जाएगा। इसमें तीन टावर होंगे जिसमें 488 फ्लैट होंगे। इसमें जमीन और निर्माण कार्यों में लगभग 1,600 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है। बिक्री से 2,000 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होने का अनुमान है।’’
सत्या ग्रुप के प्रबंध निदेशक और क्रेडाई के हरियाणा इकाई के वर्तमान अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा, “….लेवांटे रेजिडेंसेज को रियल एस्टेट इंडस्ट्री के बेहतरीन विशेषज्ञों ने गुरुग्राम में लक्जरी जीवन का नया अनुभव देने के लिए तैयार किया है।’’
मेपल ग्रुप के चेयरमैन दीपक अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारा लंबा इतिहास बेहतर निर्माण और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए लगातार
की गई मेहनत को दर्शाता है। लेवांटे रेजिडेंस में लक्जरी अपने बेहतरीन रूप में दिखाई देगी विशेषरूप से उनके लिए जो छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान देते हैं…।’’
उल्लेखनीय है कि सत्या ग्रुप और मेपल ग्रुप ने मिलकर दिल्ली और गुड़गांव में 15 से अधिक परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
रमण

Facebook



