Anuppur murder News: दोहरे जघन्य हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, बेटे ने ही रची थी मां-बाप के हत्या की साजिश, इस वीडियो ने खोले राज

Anuppur murder news: हत्या के पीछे की वजह, सौतेली मां और सौतेले भाई से चल रहा पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अब भी फरार हैं।

Anuppur murder News: दोहरे जघन्य हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, बेटे ने ही रची थी मां-बाप के हत्या की साजिश, इस वीडियो ने खोले राज

Anuppur murder News, image source: ibc24

Modified Date: December 12, 2025 / 09:03 pm IST
Published Date: December 12, 2025 9:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बबलू पटेल और सीमा बैगा की धारदार हथियारों से हत्या
  • पिता और सौतेली मां की हत्या के लिए 5 लाख रुपये में भाड़े के लड़के
  • मुख्य आरोपी आलोक उर्फ सूरज और दो नाबालिग गिरफ्तार

अनूपपुर: Anuppur murder News, अनूपपुर के लखनपुर गांव में हुए दोहरे जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।जिसमें पहली पत्नी से हुए 18 वर्षीय बेटे ने अपने ही पिता और घर में काम करने वाली युवती की नृशंस हत्या कराई। हत्या के पीछे की वजह, सौतेली मां और सौतेले भाई से चल रहा पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अब भी फरार हैं। पूरे मामले में जो खुलासे हुए हैं, वे चौंका देने वाले हैं।

बबलू पटेल और सीमा बैगा की धारदार हथियारों से हत्या

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने लखनपुर हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया है। 9 और 10 दिसंबर की दरमियानी रात राजेन्द्र उर्फ बबलू पटेल और घर में काम करने वाली सीमा बैगा की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी, जबकि राजेन्द्र की पत्नी रूपा पटेल गंभीर रूप से घायल मिली थीं।

पिता और सौतेली मां की हत्या के लिए 5 लाख रुपये में भाड़े के लड़के

Anuppur murder news:, पुलिस जांच में जो सच सामने आया, वो बेहद हैरान करने वाला है, मृतक राजेन्द्र का पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल, जो पहली पत्नी से पैदा हुआ था, उसने अपने ही पिता और सौतेली मां की हत्या के लिए 5 लाख रुपये में भाड़े के लड़के तय किए थे। सौतेली मां और छोटे भाई को संपत्ति दिए जाने की बात से नाराज़ आलोक ने अपने 16 वर्षीय दोस्त के जरिए यह सौदा तय किया। हत्या की योजना की बातचीत का वीडियो भी नाबालिग आरोपी के मोबाइल में मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

 ⁠

हमले में कुल्हाड़ी, लोहे का वसूला, लाठी और सिलबट्टा के बट्टे का उपयोग किया गया। हमले में मौके पर ही पिता राजेन्द्र और सीमा बैगा की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रूपा पटेल फिलहाल जबलपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाररत हैं।

मुख्य आरोपी आलोक उर्फ सूरज और दो नाबालिग गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्य आरोपी आलोक उर्फ सूरज और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि देवेन्द्र सोनवानी और एक अन्य 17 वर्षीय आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें छत्तीसगढ़ में दबिश दे रही हैं। घटना स्थल के निरीक्षण के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज सुश्री सविता सोहाने ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे पुलिस टीम को प्रदान करने की घोषणा की गई है।

 इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com