IAS Promotion and New Posting: नए साल से पहले IAS अधिकारियों को बड़ा तोहफा, 24 अफसरों का प्रमोशन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
IAS Promotion and New Posting: नए साल से पहले IAS अधिकारियों को बड़ा तोहफा, 24 अफसरों का प्रमोशन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
IAS Promotion Order and New Posting
नई दिल्ली: IAS Promotion Order and New Posting नए साल से पहले 24 आईएएस अफसरों को बड़ा तोहफा मिला है। एक साथ 24 आईएएस अफसरों को प्रमोशन किया गया है। इनमें से यूपी कॉडर के वर्ष 2001 बैच के चार आईएएस अधिकारी को प्रमुख सचिव बनाया गया है। जिसमें आईएएस अधिकारी शशि भूषण लाल सुशील, अजय कुमार शुक्ला, अपर्णा यू व एसवीएस रंगाराव का नाम शामिल है। इस संबंध में यूपी सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। जबकि वर्ष 2010 बैच के 20 आईएएस अफसरों को विशेष सचिव से सचिव के पद पर पदोन्नत कर दिया गया है।
IAS Promotion Order and New Posting 2010 बैच के अफसरों का भी प्रमोशन
आपको बता दें कि 16 साल की सेवा पूरी करने वाले वर्ष 2010 बैच के 20 अफसरों को सचिव पद पर पदोन्नति देने के लिए उनके नामों पर भी विचार हुआ था। इस बैच की दुर्गा शक्ति नागपाल ही केवल मौजूदा समय लखीमपुर में डीएम हैं और अधिकारी या तो विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं या फिर उन्हें सचिव स्तर के पद का प्रभार देते हुए तैनाती दे दी गई है। डीपीसी में वर्ष 2013 बैच वालों को सिलेक्शन ग्रेड व 2017 बैच वालों को एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पे देने के लिए एक-एक नामों पर विचार हुआ था। शुक्रवार को नियुक्ति विभाग ने पदोन्नति संबंधी आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि हर साल यूपी सरकार दिसंबर में आईएएस अफसरों को बड़ा तोहफा देते हैं। बेदाग सेवा करने वाले आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव पद पर तैनाती की जाती है। आपको बता दें कि 7 दिसंबर को मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में पदोन्नति देने के लिए डीपीसी हुई थी। जिसमें साल के पहले दिन यानी एक जनवरी से पदोन्नति आदेश प्रभावी होने की बात कही गई थी।

Facebook



