Amit Shah CG visit: रायपुर पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह, कल बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल

Amit Shah CG visit: रायपुर पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह, कल बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल

Amit Shah CG visit: रायपुर पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह, कल बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल

Amit Shah CG visit

Modified Date: December 12, 2025 / 09:45 pm IST
Published Date: December 12, 2025 9:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गृहमंत्री अमित शाह का रायपुर आगमन और मेफेयर रिसोर्ट में ठहराव
  • शनिवार को जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में भागीदारी
  • कार्यक्रम के बाद जगदलपुर से दिल्ली रवाना होंगे

रायपुर: Amit Shah CG visit देश के गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार रात 9.17 बजे रायपुर पहुंच गए है। रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम साय ने अपने कई मंत्रियों के साथ उनका स्वागत किया है। जिसके बाद मंत्री रायपुर एयरपोर्ट से सीधे मेफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना हो गए।

Amit Shah CG visit बस्तर ओलंपिक में शामिल होंगे

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह रायपुर स्थित मेफेयर रिसार्ट में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार (13 दिसंबर) को दोपहर 1.30 बजे माना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.30 बजे जगदलपुर पहुचेंगे। दोपहर 2.45 से शाम 4.45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद जगदलपुर से ही दिल्ली रवाना होंगे।

सीएम साय ने किया बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ

Amit Shah CG Visit: बता दें कि मुख्यमंत्री साय ने आज जगदलपुर के स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में संभाग स्तरीय बस्तर ओलिंपिक का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने समूचे बस्तर संभाग के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बस्तर के गांव-गांव तक विकास की धारा पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप बस्तर अब शांति, समरसता और समृद्धि की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है और प्रदेश तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।