त्योहारों के सीजन में SBI ग्राहकों को दे रहा है स्पेशल ऑफर, होगा इतना फायदा
त्योहारों के सीजन में SBI ग्राहकों को दे रहा है स्पेशल ऑफर, होगा इतना फायदा
नई दिल्ली| देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों को त्योंहरों के सीजन में तोहफा दे रहा है। बैंक ने तय किया है कि इस सीजन में ग्राहकों को क्रैडिट कार्ड पर कैशबैक और स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा। बता दें कि बैंक की ओर से इस ऑफर के तहत कपड़े, डाइनिंग, इलेट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी, ज्वेलरी पर शानदार ऑफर मिल रहा है। अगर आप ऑफर के दौरान सबसे ज्यादा खर्च करने वाले ग्राहक बनते हैं, तो आप ढेरों उपहार जीत सकते हैं। यह ऑफर 30 अक्टूबर 2019 तक वैलिड है।
Read More: आज दो जिले के दौरे पर सीएम, बस्तर दशहरा के इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिवाली ऑफर में मेगा प्राइज, वीकली प्राइज, डेली प्राइज और आवरली प्राइज जैसे स्पेशल ऑफर रखें हैं, जो आपका इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी इस त्यवहार के सीजन में खुब शॉपिंग करते हैं, तो आप भी SBI स्पेशल ऑफर के तहत आकर्षक इनाम जीत सकते हैं।
ऑफर के तहत मिलने वाले इनाम..
आवरली प्राइज में हर घंटे 50 लोगों को प्यूमा की तरफ से 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेंगे. डेली प्राइज में रोजाना 10 लोगों को 6,999 रुपये के न्वाइज का वायरलेस हेडफोन जीतने का मौका मिलेगा. वहीं वीकली प्राइज में हर हफ्ते 20 लोग Mi A3 स्मार्टफोन जीत सकते हैं, जिसकी कीमत 17,499 रुपये है।

Facebook



