एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में 40 प्रतिशत बढ़ा

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में 40 प्रतिशत बढ़ा

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में 40 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: April 21, 2023 / 07:19 pm IST
Published Date: April 21, 2023 7:19 pm IST

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक की साधारण बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने शुक्रवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में उसका शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 184 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने अपने वित्तीय नतीजे में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसकी सकल प्रीमियम आय 10,888 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की तुलना में उसकी प्रीमियम आय में 17.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसकी बाजार हिस्सेदारी 22 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ बढ़कर 4.21 प्रतिशत पर पहुंच गई।

 ⁠

हालांकि भारतीय स्टेट बैंक के स्वामित्व वाली इस अनुषंगी ने विस्तृत वित्तीय आंकड़े नहीं जारी किए।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी किशोर कुमार पोलुदासू ने कहा कि समाप्त वित्त वर्ष में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस परिचालन के 13 वर्षों में ही 10,000 करोड़ रुपये की सकल प्रीमियम आय का आंकड़ा पार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में