एसबीआई एमएफ, गोल्डमैन सैक्स, अन्य ने बजाज फिनसर्व में 1.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

एसबीआई एमएफ, गोल्डमैन सैक्स, अन्य ने बजाज फिनसर्व में 1.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 09:34 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 09:34 PM IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) एसबीआई एमएफ, मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स सहित अन्य ने शुक्रवार को बजाज फिनसर्व में प्रवर्तक संस्थाओं से कुल 5,506 करोड़ रुपये में 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

एनएसई पर थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार जेपी मॉर्गन इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल, सोसाइटी जनरल, एसबीआई लाइफ, बोफा सिक्योरिटीज और बार्कलेज मर्चेंट बैंक (सिंगापुर) भी खरीदारों में शामिल थे।

आंकड़ों के अनुसार, इन संस्थाओं ने बजाज फिनसर्व में 2.86 करोड़ शेयर या 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,925.20 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदी। इस तरह संयुक्त लेनदेन मूल्य 5,506.07 करोड़ रुपये हो गया।

इस बीच, बजाज फिनसर्व की प्रवर्तक इकाई बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट और जमनालाल संस ने समान कीमत पर समान संख्या में शेयर बेचे। हिस्सेदारी बिक्री के बाद, बजाज फिनसर्व में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 60.64 प्रतिशत से घटकर 58.84 प्रतिशत रह गई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय