एसबीआई ने 2024-25 के लिए सरकार को 8,076.84 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

एसबीआई ने 2024-25 के लिए सरकार को 8,076.84 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

एसबीआई ने 2024-25 के लिए सरकार को 8,076.84 करोड़ रुपये का लाभांश दिया
Modified Date: June 9, 2025 / 04:11 pm IST
Published Date: June 9, 2025 4:11 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 8,076.84 करोड़ रुपये का लाभांश दिया।

एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश का चेक दिया। इस मौके पर वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू और वित्त सचिव अजय सेठ भी थे।

वित्त मंत्री के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”निर्मला सीतारमण को भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8076.84 करोड़ रुपये का लाभांश चेक मिला।”

 ⁠

एसबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15.90 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया था। बैंक ने पिछले साल सरकार को 6,959.29 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था।

एसबीआई ने 2024-25 के दौरान 70,901 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले साल यह आंकड़ा 61,077 करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में