एसबीआई ने सरकार को दिया 5,740 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभांश

एसबीआई ने सरकार को दिया 5,740 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभांश

एसबीआई ने सरकार को दिया 5,740 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभांश
Modified Date: June 16, 2023 / 08:28 pm IST
Published Date: June 16, 2023 8:28 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार को 5,740 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है जो अब तक का सर्वाधिक लाभांश है।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश का चेक सौंपा। इस अवसर पर वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी भी मौजूद थे।

वित्त मंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्त मंत्री को एसबीआई से 5,740 करोड़ रुपये का लाभांश चेक मिला जो किसी भी वित्त वर्ष में दिया गया सर्वाधिक लाभांश है।’

 ⁠

एसबीआई ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 11.30 रुपये का लाभांश देने की घोषणा की थी।

भाषा प्रेम

प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में