एसबीआई ने बांड जारी कर जुटाए 6,000 करोड़ रुपये
एसबीआई ने बांड जारी कर जुटाए 6,000 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने सोमवार को कहा कि उसने बासेल तीन मानकों के अनुरूप बांड जारी करके 6,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बैंक को जून में उसके केंद्रीय निदेशक मंडल से 14,000 करोड़ रुपये तक की नयी अतिरिक्त टियर 1 पूंजी (इक्विटी पूंजी) जुटाने की मंजूरी मिली थी।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पूंजी जुटाने के लिए निदेशकों की समिति ने 18 अक्टूबर, 2021 को अपनी बैठक में बासेल तीन के अनुरूप बांड जारी कर 6,000 करोड़ रुपये जुटाने को अपनी मंजूरी दी। यह पूंजी टियर 1 श्रेणी की है।
एसबीआई ने कहा कि बांड पर सालाना ब्याज 7.72 प्रतिशत है।
भाषा कृष्ण रमण
रमण

Facebook



