Special FD Scheme: 31 मार्च को खत्म हो जाएगी इस बैंक की स्पेशल एफडी, मिल रहा तगड़ा मुनाफा कमाने का आखिरी मौका…

SBI special FD scheme on March 31 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से संचालित स्पेशल एफडी स्कीम 31 मार्च 2023 को खत्म हो रही है।

Special FD Scheme: 31 मार्च को खत्म हो जाएगी इस बैंक की स्पेशल एफडी, मिल रहा तगड़ा मुनाफा कमाने का आखिरी मौका…

This government bank gives more returns on FD

Modified Date: March 26, 2023 / 06:32 pm IST
Published Date: March 26, 2023 6:32 pm IST

SBI special FD scheme on March 31 : नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से संचालित स्पेशल एफडी स्कीम 31 मार्च 2023 को खत्म हो रही है। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। बैंक ने 15 फरवरी 2023 को इस स्पेशल एफडी स्कीम को शुरू किया था। इसका नाम अमृत कलश रखा गया है। यह 400 दिनों की एफडी।

Read more: Hidden Features of Gmail: Gmail के ये टॉप- 4 सीक्रेट फीचर्स! मिनटों में करेंगे आपका काम और भी आसान… 

400 दिनों का होता है यह एफडी

SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम जिसे अमृत कलश के नाम से जाना जाता है, यह 400 दिनों का होता है। इंडिविजुअल के लिए इंटरेस्ट रेट 7.10 फीसदी है, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए इंटरेस्ट रेट 7.60 फीसदी है। यह इंटरेस्ट रेट बैंक के स्पेशल वी-केयर स्कीम से भी ज्यादा है। SBI We-care फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि 5-10 सालों की होती है। इसमें इंडिविजुअल के लिए इंटरेस्ट रेट 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी का ब्याज मिलता है।

 ⁠

SBI FD Calculator के मुताबिक, अगर कोई सीनियर सिटीजन अमृत कलश स्कीम में 5 लाख रुपए निवेश करता है तो 400 दिन बाद उसे कुल 5 लाख 43 हजार 2 रुपए मिलेंगे। मतलब, एक साल से कुछ ज्यादा समय बाद उसे केवल इंटरेस्ट के रूप में 43 हजार रुपए मिलेंगे। बता दें कि इसमें ब्याज का हिसाब तिमाही तिमाही कम्पाउंड के आधार पर होता है।

Read more: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के 6वें दिन मां कात्यायनी की करें पूजा, दूर होगी विवाह की बाधा, जानें मंत्र के साथ विशेष बातें 

31 मार्च तक यह सुविधा

SBI special FD scheme on March 31 : स्टेट बैंक ने जनरल फिक्स्ड डिपॉजिट पर आखिरी बार 15 फरवरी को इंटरेस्ट में बदलाव किया था। बैंक जनरल पब्लिक को मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.50 फीसदी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में