बांड जारी कर 14,000 करोड़ रुपये जुटाएगा एसबीआई

बांड जारी कर 14,000 करोड़ रुपये जुटाएगा एसबीआई

बांड जारी कर 14,000 करोड़ रुपये जुटाएगा एसबीआई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: June 21, 2021 2:23 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल ने बासेल-तीन नियमों के अनुरू बांड जारी कर 14,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

ये बांड भारतीय मुद्रा या अमेरिकी मुद्रा में जुटाने का प्रस्ताव है।

बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की 21 जून को हुई बैठक में चालू वित्त वर्ष के दौरान अमेरिकी डॉलर या भारतीय मुद्रा में बासेल-तीन अनुकूल बांड जारी कर पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

 ⁠

इसके तहत बैंक की योजना भारत सरकार की मंजूरी के बाद 14,000 करोड़ रुपये तक नयी अतिरिक्त टियर एक पूंजी जुटाने की है।

टियर एक-पूंजी से आशय बैंक की मुख्य पूंजी से होता है। इसमें बैंक के वित्तीय बही-खाते में शामिल घोषित भंडार और इक्विटी पूंजी शामिल होती है। कोई बैंक नियमित आधार पर कामकाज के लिए टियर-एक पूंजी का इस्तेमाल करते हैं।

बासेल-तीन पूंजी नियमनों को पूरा करने के लिए वैश्विक स्तर पर बैंकों को अपनी पूंजी योजना प्रक्रियाओं को मजबूत करने की जरूरत होती है।

बीएसई में सोमवार को एसबीआई का शेयर 1.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 419.55 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में