छह हवाई अड्डों से अनुसूचित उड़ानें बुधवार से होंगी शुरू: इंडिगो

छह हवाई अड्डों से अनुसूचित उड़ानें बुधवार से होंगी शुरू: इंडिगो

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 09:47 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 9:47 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि जम्मू और अमृतसर समेत छह हवाई अड्डों से नियमित उड़ानें बुधवार से क्रमिक रूप से फिर से शुरू होंगी।

विमानन कंपनी ने सोमवार को मंगलवार के लिए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी थीं।

इंडिगो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए निर्धारित संचालन 14 मई, 2025 से क्रमिक रूप से फिर से शुरू होगा। प्रत्येक उड़ान को सावधानीपूर्वक समन्वय के साथ शुरू किया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक यात्रा निर्बाध और सुरक्षित हो।’’

ये छह हवाई अड्डे उन 32 हवाई अड्डों में से हैं जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अस्थायी रूप से बंद करने के बाद सोमवार को असैन्य उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया गया था।

एक सूत्र के अनुसार, एयर इंडिया क्रमिक रूप से उन हवाई अड्डों के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी जिन्हें खोल दिया गया है।

एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने मंगलवार को श्रीनगर के लिए उड़ानें फिर से शुरू कीं, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जम्मू के लिए सेवाएं संचालित कीं।

स्पाइसजेट के एक अधिकारी ने कहा कि वह जल्द ही फिर से खोले गए अन्य हवाई अड्डों के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)