श्लॉस बेंगलूर का शेयर निर्गम मुल्य से करीब सात प्रतिशत की गिरावट के साथ बाजार में सूचीबद्ध

श्लॉस बेंगलूर का शेयर निर्गम मुल्य से करीब सात प्रतिशत की गिरावट के साथ बाजार में सूचीबद्ध

श्लॉस बेंगलूर का शेयर निर्गम मुल्य से करीब सात प्रतिशत की गिरावट के साथ बाजार में सूचीबद्ध
Modified Date: June 2, 2025 / 10:34 am IST
Published Date: June 2, 2025 10:34 am IST

नयी दिल्ली, दो जून मई (भाषा) ‘द लीला’ ब्रांड के तहत होटल एवं रिजॉर्ट का संचालन करने वाली कंपनी श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मुल्य 435 रुपये से करीब सात प्रतिशत की गिरावट के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर 6.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 406.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह सात प्रतिशत लुढ़कर 404.45 रुपये पर आ गया।

एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 6.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 406 रुपये पर शुरुआत की।

 ⁠

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 13,642.18 करोड़ रुपये रहा।

श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,575 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने 3,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 413-435 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड नए शेयर के निर्गम से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी और उसकी अनुषंगी इकाइयों द्वारा लिए गए कर्ज का भुगतान करने और सामान्य कामकाज के लिए करेगी।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में