अंतरिम व्यवस्था के तहत फिर स्टारबक्स की अगुवाई करेंगे शुल्ज, सीईओ की सेवानिवृत्ति की घोषणा

अंतरिम व्यवस्था के तहत फिर स्टारबक्स की अगुवाई करेंगे शुल्ज, सीईओ की सेवानिवृत्ति की घोषणा

अंतरिम व्यवस्था के तहत फिर स्टारबक्स की अगुवाई करेंगे शुल्ज, सीईओ की सेवानिवृत्ति की घोषणा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: March 16, 2022 8:32 pm IST

न्यूयॉर्क, 16 मार्च (एपी) लंबे समय तक स्टारबक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रहे हॉवर्ड शुल्ज एक बार फिर अंतरिम व्यवस्था के रूप में कंपनी की अगुवाई करेंगे। कॉफी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सेवानिवृत्त होने की घोषणा की है, जिसके बाद शुल्ज की ‘वापसी’ हो रही है।

स्टारबक्स ने बुधवार को अपनी वार्षिक बैठक से पहले यह घोषणा की। स्टारबक्स के सीईओ केविन जॉनसन ने कहा है कि वह 13 साल तक कंपनी में रहने के बाद अध्यक्ष और सीईओ के पद से अगले महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट और ज्यूनिपर नेटवर्क्स के पूर्व कार्यकारी जॉनसन ने 2017 में शुल्ज से यह पदभार संभाला था।

कर्मचारियों को लिखे खुले पत्र में जॉनसन ने कहा है कि उन्होंने पिछले साल ही बोर्ड को बता दिया था कि वह सेवानिवृत्ति पर विचार कर रहे हैं। उनका उत्तराधिकारी कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) रोज ब्रूवर को माना जा रहा था लेकिन उन्होंने फरवरी में कंपनी से नाता तोड़ लिया था।

 ⁠

एपी अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में