नैक पैकेजिंग, शिवालय कंस्ट्रक्शन समेत चार कंपनियों को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

नैक पैकेजिंग, शिवालय कंस्ट्रक्शन समेत चार कंपनियों को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

नैक पैकेजिंग, शिवालय कंस्ट्रक्शन समेत चार कंपनियों को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी
Modified Date: December 29, 2025 / 07:22 pm IST
Published Date: December 29, 2025 7:22 pm IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) नैक पैकेजिंग और शिवालय कंस्ट्रक्शन सहित कुल चार कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक के आंकड़ों के अनुसार इनसे कुल मिलाकर 1,400 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की उम्मीद है।

अन्य कंपनियां जिनको नियामकीय मंजूरी मिली हैं, वे टाइल्स और बाथरूम में उपयोग होने वाले सामान बनाने वाली वारमोरा ग्रैनिटो और बिहारी लाल इंजीनियरिंग हैं।

 ⁠

इन चारों कंपनियों ने अगस्त से सितंबर के बीच अपने शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे और इन्हें 15 से 26 दिसंबर के बीच सेबी की ओर से टिप्पणियां मिलीं। सेबी की भाषा में टिप्पणियां मिलने का मतलब है कि सार्वजनिक निर्गम के लिए नियामकीय मंजूरी मिल गई है।

दूसरी ओर इन्फिफ्रेश फूड्स अपना आवेदन वापस ले ली है। उसने अगस्त में गोपनीय मार्ग से सेबी के समक्ष अपने मसौदा दस्तावेज दाखिल किए थे।

पैकेजिंग समाधान देने वाली कंपनी नैक पैकेजिंग के आईपीओ में 475 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 70 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

शिवालय कंस्ट्रक्शन के आईपीओ में 450 करोड़ रुपये के नए शेयर निर्गम और 2.48 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

सेबी के पास जमा दस्तावेज के अनुसार, वारमोरा ग्रैनिटो के प्रस्तावित आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रवर्तकों तथा निवेशक कस्तूरा इन्वेस्टमेंट्स द्वारा 5.24 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

बिहारी लाल इंजीनियरिंग के आईपीओ में 110 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रवर्तकों तथा निवेशक शेयरधारक एसजी टेक इंजीनियरिंग द्वारा 78.54 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में